गुर्जर आंदोलन को लेकर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का बड़ा बयान, कहा- ‘मांगे पूरी नहीं की तो एक नवंबर से होगा आंदोलन’, सरकार को दिया मांगे पूरी करने के लिए 15 दिन का समय, बोले बैंसला- या तो सरकार पूरी करें मांगें या फिर होगा आंदोलन, गुर्जर के लिए राजस्थान में की गई आरक्षण व्यवस्था को केंद्र की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, बैकलॉग की भर्तियां निकालकर उसमें भी 5 फीसदी आरक्षण देने और विशेष आरक्षण कोटे से भरते हुए 1252 कर्मचारियों को नियमित किए जाने की भी की गई है मांग, सभी मांगों को लेकर भरतपुर जिले के बयाना के अड्डा गांव में चल रही है गुर्जर महापंचायत
RELATED ARTICLES