100 साल तक उपेक्षित रहे वनटांगियों के साथ दिवाली मनाएंगे सीएम योगी, ‘योगी बाबा’ के नाम से जलता है दीप: कुसम्ही जंगल स्थित वनटांगिया गांव में हर दीपावली ‘योगी बाबा’ के नाम से जलता है दिया, बतौर सांसद और गोरक्षपीठ उत्तराधिकारी के रूप योगी आदित्यनाथ इस बार पर दिवाली पर निभाएंगे अपनी परम्परा, करीब ढाई दसक पहले सीएम योगी ने वंचितों में भी वंचित रहे वनटांगियों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा की थी शुरू, इस बार भी सीएम योगी दिवाली के मौके पर वनटांगियों के साथ रहेंगे, 100 साल तक उपेक्षित और बदहाल रहे वनटांगिया समुदाय को नागरिक का दर्जा देने से लेकर समाज और विकास की मुख्य धारा में लाने का सीएम योगी को जाता है महत्वपूर्ण श्रेय

वनटांगियों के साथ दिवाली मनाएंगे सीएम योगी
वनटांगियों के साथ दिवाली मनाएंगे सीएम योगी

Leave a Reply