विवादित बयानबाजी के चलते सुर्खियों में बने CM तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी आए कोरोना की चपेट में, खुद सीएम रावत ने ट्वीट कर दी जानकारी, पिछले दिनों तीरथ सिंह रावत दो बार गए थे हरिद्वार के महाकुंभ में, इसके अलावा जब से मुख्यमंत्री बने हैं तब से हर रोज मिल रहे हैं लोगों से, तीरथ ने कहा- डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को कर लिया है आइसोलेट, मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई है पॉजिटिव, मैं ठीक हूं और मुझे नहीं है कोई परेशानी, आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आएं हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं, देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा हैबकोरोना का कहर, हर रोज लगभग 45 से हजार के आसपास मिल रहे हैं मरीज

10 03 2021 teerath 21447642
10 03 2021 teerath 21447642

Leave a Reply