2 करोड़ रुपए में बिके सीएम गहलोत के बुलडोजर, गदा, तलवारें और गांधी चरखे, जानिए क्या है वजह: जोधपुर में हुए सांप्रदायिक हिंसा के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर स्थगित हुई स्मृति चिन्ह और उपहारों की नीलामी अब हुई गुरुवार को, इस ऑनलाइन नीलामी में मुख्यमंत्री कोष में जमा हुई करीब 2 करोड़ रुपए की राशि, इस दौरान स्मृति चिह्नों में अलग-अलग भगवानों की तस्वीर के साथ ही सीएम गहलोत को उपहार स्वरूप मिले बुलडोजर और चरखे की भी हुई नीलामी, इस नीलामी में राम मंदिर, स्वर्ण मंदिर और हनुमान की गदा के साथ ही बहुत सी तलवारें भी थीं शामिल, इन सभी स्मृति चिह्न की नीलामी रखी गई थी 25000 से 1 लाख रुपए तक, जबकि 1 लाख रुपए की कीमत रखे गए स्मृति चिन्हों की अधिकतम 11 लाख रुपए तक में की गई निलामी, नीलामी कार्यक्रम में सीएम गहलोत के साथ ही मंच पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत भी रहीं मौजूद