सीएम गहलोत के भाई की कंपनी ने किया घोटाला – हनुमान बेनीवाल, राजस्थान की बड़ी सियासी खबर: ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई पर बोले हनुमान बेनीवाल, कहा- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई की कंपनी द्वारा जोधपुर में किये गए फर्टिलाइजर स्कैम से साबित होता है की गहलोत जी किसान विरोधी है, बिहार में चारा घोटाला की तर्ज पर यह फर्टिलाइजर घोटाला अन्नदाताओं के साथ था धोखा, 2007 से 2009 के मध्य सीएम गहलोत जी के भाई की कंपनी ने उर्वरक बनाने में काम आने वाले एक अहम उत्पाद को किसानों में बांटने के नाम पर सरकार से सब्सिडी पर खरीदा, उसी उत्पाद को किसानों में बांटने की बजाय निजी कंपनियों को बेचकर कमाया भारी मुनाफा, मीडिया के अनुसार इस मामले में कमिश्नर ऑफ कस्टम द्वारा 5 करोड से भी अधिक राशि का जुर्माना इस कम्पनी पर लगा रखा था, यह साबित करता है की किसानों के नाम पर कितनी बड़ी ठगी राजनैतिक रसूख से की गई थी, इस मामले में लंबे समय से केंद्रीय एजेंसी कर रही थी जांच, ऐसे में वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों को इस मुद्दे से जोड़कर सीएम गहलोत व कांग्रेस के प्रवक्ताओ द्वारा केंद्र सरकार पर झूठे आरोप लगाना पूर्ण रूप से है अनुचित

Ashok Gehlot 1(7)
Ashok Gehlot 1(7)
Google search engine