बेरोजगारों को CM गहलोत की बड़ी सौगात, चिकित्सा महाविद्यालयों में 619 नवीन पदों की दी स्वीकृति: विधानसभा चुनाव से पहले बजट घोषणाओं को पूरा करने में जुटी गहलोत सरकार ने राजस्थान सिविल पदों पर 619 नवीन पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को दी मंजूरी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इमरजेंसी कोविड रिस्पॉन्स पैकेज (ईसीआरपी) के द्वितीय चरण के अंतर्गत राज्य के 6 चिकित्सा महाविद्यालयों/अस्पतालों में स्वीकृत 390 आईसीयू बैड्स के संचालन के लिए नर्सिंग स्टाफ एवं वार्ड अटेंडेंट के 619 नवीन पदों के सृजन को दी मंजूरी, इन नवीन पदों में नर्स ग्रेड प्रथम के 17 पद, नर्स ग्रेड द्वितीय के 453 पद एवं वार्ड अटेंडेंट के 149 पद हैं शामिल, इसके साथ ही सीएम गहलोत ने राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद में 3 नए पदों के सृजन को दी मंजूरी, नवीन पदों में अधिशाषी अभियन्ता का एक पद और सहायक अभियन्ता के दो पदों सहित कुल 3 पद हैं शामिल, इसके अलावा प्रदेश के झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले के चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य के लिए 10.07 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को भी दी स्वीकृति
RELATED ARTICLES