अहमद भाई को श्रद्धांजलि देने उनके गांव जाएंगे सीएम गहलोत, प्रभारी रघु शर्मा व अन्य नेता होंगे साथ: कांग्रेस के ट्रबल शूटर रहे अहमद पटेल की पहली पुण्यतिथी कल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अहमद भाई के गांव जाकर अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि, अहमद भाई के परिवार को बंधाएंगे ढांढस, गुजरात के भरूच जिले के पिरामण गांव जाकर अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि, अहमद पटेल और सीएम गहलोत के बीच था गहरी समझ वाली दोस्ती का रिश्ता, कोरोना के चलते पिछले साल हुआ था अहमद पटेल का निधन, उस समय सीएम गहलोत नहीं जा पाए थे अंतिम विदाई देने, अब पहली पुण्यतिथि पर अपने जिगरी को श्रद्धांजलि देने उनके गांव जाएंगे सीएम गहलोत, इस दौरान गुजरात के प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा और अन्य नेता भी रहेंगे सीएम गहलोत के साथ

अहमद भाई को श्रद्धांजलि देने भरूच जाएंगे सीएम गहलोत
अहमद भाई को श्रद्धांजलि देने भरूच जाएंगे सीएम गहलोत
Google search engine