CM गहलोत ने रखी देश के सबसे ऊंचे अस्पताल की नींव, दो दिवसीय मेडिफ़ेस्ट-2022 का भी किया शुभारंभ: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में बनने जा रहे आईपीडी टावर एवं ह्रदय रोग संस्थान का किया भूमि पूजन एवं शिलान्यास, यह आईपीडी टावर होगा देश का सबसे ऊंचा अस्पताल, हॉस्पिटल की बिल्डिंग की ऊंचाई होगी 116 मीटर, जो करीब 24 मंजिला होगा, इस हॉस्पिटल में हैलीपेड से लेकर अत्याधुनिक ओटी, सुपर लग्जरी कॉटेज समेत होंगी तमाम सुविधाएं, इस आईपीडी टॉवर में 1200 बैड होंगे जिसमें 792 जनरल, 150 कॉटेज, 166 आईसीयू और 92 प्रीमियम रूम होंगे, इस पूरे प्रोजेक्ट को 2 फेज में किया जाएगा पूरा, जिस पर करीब 456.80 करोड़ रुपए की आएगी लागत, IPD टावर के शिलान्यास समारोह में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल समेत कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एसएमएस अस्पताल, इसके साथ ही सीएम गहलोत ने खेल मैदान में दो दिवसीय मेडिफ़ेस्ट-2022 एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी का भी शुभारम्भ किया

ashok gehlot ipd tower copy
ashok gehlot ipd tower copy

Leave a Reply