पाला पड़ने की सूचना पर CM गहलोत ने जताई चिंता, 8 जिलों में पर्याप्त बिजली सप्लाई के दिए निर्देश: राजस्थान में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, कई शहरों में तापमान माइनस में, फसलों को हो रहा है नुकसान, किसानों की चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट- पिछले कुछ दिनों में राज्य के चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, करौली, भीलवाड़ा एवम् हनुमानगढ़ जिलों में पाला पड़ने की प्राप्त हुई हैं सूचना, फसलों को पाले से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है हल्की सिंचाई करके, इस हेतु कृषि विभाग को किसानों के मध्य इसका व्यापक प्रचार प्रसार के लिए तथा ऊर्जा विभाग को इन जिलों में किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया गया है निर्देशित’, राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही है कड़ाके की ठंड, कई शहरों में तापमान चल रहा है माइनस में, जयपुर के जोबनेर, सीकर, चूरू और करौली में कई इलाकों में फसलों पर जमीं दिखीं ओस की बूंदें, जिसके चलते फसलों को हो रहा है नुकसान, इस नुकसान से बचने के लिए सीएम गहलोत ने जारी किए हैं निर्देश