सीएम गहलोत ने लगाई ‘पॉलिटॉक्स’ की खबर पर पक्की मुहर, खुद बोले- जल्द होगा मंत्रिमंडल का ‘पुनर्गठन’: सचिवालय से आई प्रदेश की सियासत से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान- ‘जल्द होगा मंत्रिमंडल का ‘पुनर्गठन’, सचिवालय में शपथग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे सीएम गहलोत बोले- सरकार का मंत्रिमंडल ‘पुनर्गठन’ अब जल्द हो जाएगा, लगता है कि आपके कारण रुका हुआ था, अगर आप ये समारोह पहले करवा लेते तो हमारा शपथग्रहण भी पहले ही हो जाता, अब मुझे लगता है कि कोई देरी नहीं होगी जल्द ही हमारा शपथग्रहण समारोह होगा’, पॉलिटॉक्स न्यूज़ शुरुआत से कहता आ रहा है- “गहलोत मंत्रिमंडल का न होगा विस्तार ना ही फेरबदल, बल्कि होगा चौंकाने वाला ‘पुनर्गठन’,” पॉलिटॉक्स ने सबसे पहले 27 जुलाई को चलाई थी ये खबर की होगा गहलोत मंत्रिमंडल का होगा पुनर्गठन, तब से लगातार हम हर खबर में बताते आ रहे हैं मंत्रिमंडल का ‘पुनर्गठन’, अब सीएम गहलोत ने आज इस बात की भी कर दी है पुष्टि, सीएम गहलोत के बयान के बाद माना जा रहा है कि अब किसी भी वक़्त हो सकता है मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह

सीएम गहलोत ने लगाई 'पॉलिटॉक्स' की खबर पर पक्की मुहर
सीएम गहलोत ने लगाई 'पॉलिटॉक्स' की खबर पर पक्की मुहर

Leave a Reply