खाटूश्यामजी दुखांतिका पर एक्शन में आए CM गहलोत, SDM व CO को किया निलंबित, बुलाई आपात बैठक: सीकर स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी मंदिर में हुए हादसे को लेकर एक्शन मोड़ में सीएम अशोक गहलोत, हादसे की जांच होने तक देर रात दो अधिकारियों को किया निलंबित, तो वहीं आज 12 बजे मंदिर हादसे को लेकर बुलाई आपात बैठक, देर रात डीओपी और डीजीपी की तरफ से निकले आदेशों के तहत दांतारामगढ़ के एसडीएम राजेश कुमार और रींगस सीओ सुरेंद्र सिंह को किया गया है निलंबित, दोनों के खिलाफ विभागीय जांच लंबित होने की स्थिति में की गई है यह कार्रवाई, निलंबन अवधि में सीओ सुरेंद्र सिंह पुलिस मुख्यालय जयपुर और एसडीएम राकेश कुमार कार्मिक विभाग में दर्ज करवाएंगे अपनी उपस्थिति, इससे पहले खाटूश्यामजी थाना अधिकारी को सोमवार को कर दिया गया था निलंबित, इसके साथ ही सीईन गहलोत ने आज अपने आवास पे बुलाई है एक उच्चस्तरीय बैठक, दोपहर 12 बजे होने वाली इस बैठक में विभिन्न धार्मिक मेलों में भीड़भाड़ को नियंत्रण करने सहित प्रबंधन में आवश्यक सुधार को लेकर होगी यह बैठक
RELATED ARTICLES