सीएम गहलोत ने भरतपुर सांसद से फोन पर पूछी कुशलक्षेम, SOG की स्पेशल टीम करेगी फायरिंग मामले की जांच: भरतपुर सांसद के आवास पर फायरिंग का मामला, सीएम अशोक गहलोत मामले को लेकर गंभीर, भरतपुर सांसद रंजीता कोली से फोन पर बात कर जानी कुशलक्षेम, साथ ही डीजीपी, प्रमुख सचिव, गृह विभाग को किया है निर्देशित, घटना की पूरी जांच कर की जाए सख्त कार्रवाई, घटना की जांच के लिए जयपुर से SOG की टीम भरतपुर जाकर घटना की करेगी जांच, भरतपुर सांसद रंजीता कोली के बयाना स्थित आवास पर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने की थी फायरिंग, अचानक हुए हमले और फायरिंग से सांसद कोली हो गई थीं बेहोश, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कोली को बयाना के सरकारी अस्पताल में कराया था भर्ती, अज्ञात बदमाश हमला करने के बाद सांसद रंजीता कोली के घर पर एक धमकी भरा पत्र भी कर गए थे चस्पा, जयपुर में पूर्व विधायक के बाद अब भरतपुर सांसद के घर हमले ने भाजपा को दे दिया है बड़ा मुद्दा, कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पहले ही गहलोत सरकार पर है हमलावर

भरतपुर सांसद पर हमले के मामले सख्त कार्रवाई के निर्देश
भरतपुर सांसद पर हमले के मामले सख्त कार्रवाई के निर्देश

Leave a Reply