BJP छोड़ कांग्रेस में घर वापसी नेताजी को पड़ी भारी! कार्यकर्ता बोले- टिकट दिया तो झंडे-डंडे से करेंगे विरोध’: उत्तराखंड चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी गुटबाज़ी, दलबदल की राजनीति बनी कार्यकर्ताओं के लिए परेशानी, पिछले दिनों BJP और मंत्री पद छोड़कर कांग्रेस में लौटे यशपाल आर्य के खिलाफ कभी उनके करीबी रहे नेता ही हो गए हैं लामबंद, विधानसभा क्षेत्र बाजपुर में आगामी चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में गुटबाज़ी खुलकर आई सामने, गेस्ट हाउस में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के करीबी रहे और पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह ने आर्य के विरोध में बैठक कर साफ तौर पर दी चेतावनी, अगर आर्य को कांग्रेस पार्टी ने बाजपुर से चुनाव लड़ने के लिए​ दिया टिकट तो काले झंडे और डंडे से किया जाएगा विरोध, पिछले दिनों बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में लौटे आर्य पहले दो बार इसी सीट से जीत चुके हैं चुनाव, लेकिन चुनाव से पहले स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता उनसे दिख रहे हैं नाराज़, पिछले विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस को करारी हार का करना पड़ा था सामना

BJP का दामन छोड़ कांग्रेस में घर वापसी कर बुरे फंसे नेताजी!
BJP का दामन छोड़ कांग्रेस में घर वापसी कर बुरे फंसे नेताजी!

Leave a Reply