CM गहलोत और सरपंच संघ के बीच हुआ समझौता, 8 मार्च को विधानसभा घेराव का निर्णय लिया वापस: मुख्यमंत्री आवास पर सरपंच संघ के पदाधिकारियों और सीएम अशोक गहलोत के बीच लंबी बातचीत के बाद हुआ समझौता, सीएम गहलोत ने सरपंच संघ की मांगो को लिया गंभीरता से, साथ ही पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश, मुख्यमंत्री के निर्देश पर पंचायत राज विभाग के अधिकारियों ने बनाया एक सहमति पत्र, जिस पर दोनों ने किए हस्ताक्षर, इस तरह सीएम गहलोत और सरपंच संघ के आपसी समझौते के बाद घेराव का कार्यक्रम हुआ स्थगित, इससे पहले सरपंच संघ ने 8 मार्च को विधानसभा के घेराव का लिया था निर्णय

Img 20210306 Wa0187
Img 20210306 Wa0187

Leave a Reply