सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को दी चुनावी रैलियां और रोड़ शो पूरी तरह बन्द करने की सलाह: देशभर में कोरोना के हाहाकार के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज फिर हैं बंगाल के चुनावी दौरे पर, बंगाल के आसलसोल और गंगारामपुर में चुनावी रैलियों को किया सम्बोधित, रैलियों में हजारों की भीड़ को पीएम मोदी ने किया सम्बोधित, कोरोनाकाल में यह चुनावी रैलियां कर सकती हैं संक्रमण का बड़ा विस्फोट, ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी पीएम मोदी को सलाह, ट्वीट कर लिखा- देशभर में कोविड की स्थिति ले चुकी है खतरनाक रूप, अब यह वायरस युवाओं और बच्चों में भी फैल रहा है तेजी से, प्रधानमंत्री जी को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां एवं रोड शो कर देने चाहिएं पूरी तरह बन्द, साथ ही पूर्व की तरह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति जानने के लिए बनाना चाहिए नियमित संपर्क

img 20210417 wa0168
img 20210417 wa0168
Google search engine

Leave a Reply