राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान के हनुमानगढ़ में किसानों का आंदोलन हुआ उग्र, टिब्बी में निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री को किसानों ने ट्रैक्टरों से तोडा, इसके बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज, वही बाद में किसानों ने कईं वाहनों को आग के हवाले किया, वही इस घटना में विधायक अभिमन्यू पूनिया हुए घायल, वही इस पुरे मामले को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने दी प्रतिक्रिया, गहलोत ने कहा- हनुमानगढ़ के टिब्बी में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस के बल प्रयोग की कड़ी निंदा करता हूं, इस आंदोलन के दौरान किसानों की आवाज उठा रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री अभिमन्यु पूनिया के घायल होने का समाचार है, भाजपा सरकार को किसानों से इतनी नफरत क्यों है? किसानों की आवाज को कांग्रेस हमेशा निडरता से उठाती रहेगी, वही सचिन पायलट ने कहा- संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया जी आज टिब्बी किसान महापंचायत में सम्मिलित हुए थे और किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग में चोटिल हो गए, मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ, हम किसानों के अधिकारों और न्याय की लड़ाई में उनका साथ देते रहेंगे



























