राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भरतपुर जिले की वैर सीट से बीजेपी विधायक बहादुर सिंह कोली को कल देर रात आया हार्ट अटैक, सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद विधायक बहादुर सिंह कोली को तुरंत लेकर पहुंचे रबीएम हॉस्पिटल, वही डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें तुरंत जयपुर के SMS हॉस्पिटल किया रेफर, फिलहाल उनकी स्थिति बताई जा रही है स्थिर, बीजेपी विधायक कोली के आमोली निवासी PA उदल सिंह ने बताया- बुधवार रात करीब 10 बजे उन्हें अचानक सीने में हुआ था दर्द, इसके बाद परिजन और स्टाफ उन्हें तुरंत RBM अस्पताल लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच कर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया, वही आज गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म पहुंचे SMS अस्पताल, अस्पताल में भर्ती विधायक बहादुर कोली का जाना हाल चाल



























