इंडिगो ने किया बड़ा एलान: यात्रियों को मिलेगा इतने हजार रुपये का वाउचर!

indigo
indigo

Indigo made a big announcement: इंडिगो ने किया बड़ा एलान, यात्रियों को मिलेगा 10000 रुपये का वाउचर, दिसंबर की शुरुआत में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो की एक के बाद एक उड़ाने हुई थी रद्द, जिसके कारण यात्रियों में हाहाकार मच गया था, आज तक इंडिगो को कई फ्लाइट्स हो रही है रद्द, बड़ी संख्या में उड़ानों के रद होने के करण लाखों यात्रियों को बड़ी परेशानियों का करना पड़ा है सामना, वही इस बीच इंडिगो ने 3/4/5 दिसंबर को प्रभावित हुए यात्रियों के लिए किया एक बड़ा, इंडिगो की ओर से एक मुआवजे का किया गया एलान, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इंडिगो ने इस बात की दी जानकारी, इंडिगो की ओर से बताया गया कि 3/4/5 दिसंबर को यात्रा करने वाले हमारे कुछ कस्टमर कुछ एयरपोर्ट पर कई घंटों तक फंसे रहे और उनमें से कई पर भीड़ की वजह से बहुत बुरा असर पड़ा, हम ऐसे बुरी तरह प्रभावित कस्टमर को ₹10,000 के ट्रैवल वाउचर देंगे, इन ट्रैवल वाउचर का इस्तेमाल अगले 12 महीनों तक इंडिगो की किसी भी यात्रा के लिए किया जा सकता है, कंपनी ने आगे बताया- यह मुआवजा मौजूदा सरकारी गाइडलाइंस के तहत कमिटमेंट के अलावा है, जिसके अनुसार, इंडिगो उन यात्रियों को उड़ान के ब्लॉक टाइम के आधार पर ₹5,000 से ₹10,000 का मुआवजा देगा, जिनकी उड़ाने डिपार्चर टाइम के 24 घंटे के अंदर कैंसल हो गई थीं

Google search engine