ऐश्वर्या संग तलाक की खबरों पर बोले अभिषेक बच्चन, कहा- ‘मेरी वाइफ मेरी सच्चाई जानती है और मैं उनकी…’

Abhishek Bachchan big statement
Abhishek Bachchan big statement

NewsTalks Live: बॉलीवुड से जुडी बड़ी खबर, अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, पीपिंग मून को दिए इंटरव्यू में अभिषेक से तलाक की खबरों पर सवाल किया तो उन्होंने कहा- पहले वो हमारी शादी कब होगी यह जानना चाहते थे, अब वो तलाक की कर रहे हैं बात, मेरी वाइफ मेरी सच्चाई जानती है और मैं उनकी सच्चाई जानता हूं, हम हैं एक हैप्पी और हेल्दी फैमिली, हमारे लिए बस यही मैटर करता है, अभिषेक बच्चन ने आगे कहा- इस इंडस्ट्री में पले-बढ़े होने और इसी इंडस्ट्री से वाइफ होने का यही एक फायदा है, मैं विनम्रता और सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि मीडिया अक्सर चलाती है गलत खबरें, मैं सबसे पहले खबर देने के दबाव को समझता हूं लेकिन आप एक इंसान के बारे में बात कर रहे हैं, इतना ही नहीं अभिषेक ने यही भी कहा कि मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया इसलिए मुझे इधर-उधर सफाई देने की कोई जरूरत नहीं लगती, इसकी नहीं है कोई आवश्यकता, अगर मुझे लगता है कि कोई बात हद से ज्यादा बढ़ गई है, जैसे कि अगर आप मेरे परिवार के बारे में गलत बातें कर रहे हैं, तो मैं आपको सुधारुंगा, बस यहीं पर बात खत्म, बता दें पिछले कई दिनों से लगाई जा रही थी ऐसी खबरें कि जल्द दोनों ही ले सकते है तलाक, एक ही इवेंट में अलग-अलग पहुंचने से दोनों की तलाक की चर्चा हुई थी शुरू

Google search engine