ढाई ढाई साल के CM फार्मूले पर दिग्विजय सिंह और सचिन पायलट का बड़ा बयान

digvijay singh and sachin pilot big statement
digvijay singh and sachin pilot big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और पार्टी महासचिव सचिन पायलट का बड़ा बयान, एक मीडिया चैनल के इंटरव्यू में ढाई ढाई साल के सीएम के फार्मूले पर बोले दिग्गी राजा और सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह ने कहा- ये जो बात होती है ढाई-ढाई साल की शेयरिंग की, ये बिल्कुल अव्याहारिक है, मैं तो हमेशा से इस पक्ष का रहा हूं कि लोकतांत्रिक तरीके से विधायकों के बीच में सीएम का चुनाव होना चाहिए, जिसके पास हैं ज्यादा विधायक, वो मुख्यमंत्री बने और जो नंबर दो पर है वो उपमुख्यमंत्री बने, और उपमुख्यमंत्री को जो पोर्टफोलिया चाहिए वो देना चाहिए, मैं ढाई-ढाई साल शेयरिंग के पक्ष में नहीं हूं, वही इस पर सचिन पायलट ने कहा- मुख्यमंत्री हों या डीके शिवकुमार उन दोनों के मुंह से आज तक कभी सुना है कि हम पार्टी की बात को मानने वाले नहीं हैं, या पार्टी के निर्णय को अस्वीकार करेंगे, उनकी महात्वाकांक्षा हो सकती है, लेकिन जो पार्टी तय करेगी उसे मानने के लिए वे हैं तैयार

Google search engine