दिवाली के अवसर पर CM गहलोत की अनूठी पहल, कोविड में अपने मां-बाप खो चुके बच्चों से की मुलाकात: राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अनूठी पहल, दिवाली के शुभ अवसर पर सीएम गहलोत ने कोरोना महामारी के समय अपने माता-पिता का साथ खो चुके बच्चों से सीएम आवास पर की मुलाकात, प्रदेशभर से आए 200 से अधिक बच्चों के साथ संवाद करते हुए सीएम गहलोत एवं उनकी पत्नी सुनीता गहलोत ने जाना हाल और उनकी समस्याओं के तुरंत निस्तारण के दिए आदेश, सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा- राज्य सरकार कोविड से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की सार-सम्भाल कर रही है पूरी प्रतिबद्धता से, बच्चों को सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए खूब पढ़ाई व मेहनत करने के लिए किया प्रेरित, राज्य सरकार हर घड़ी में उनके साथ है खड़ी, जीवन में चुनौतियां आती रहती है, सुख-दुःख का चक्र भी चलता रहता है, हमें फिर भी आगे बढ़ना होगा और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए करने होंगे अथक प्रयास’

सीएम गहलोत की अनूठी पहल
सीएम गहलोत की अनूठी पहल

Leave a Reply