मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा विधायक मदन दिलावर पर किया जोरदार पलटवार, दिलावर ने कल उनके विधानसभा में लग रहे महंगाई राहत कैंप को करा दिया था बंद, साथ ही भाजपा विधायक दिलावर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा था सामान उठाकर ले जाने को, अब इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया बयान, सीएम अशोक गहलोत ने कहा- अपने 50 साल के राजनीतिक अनुभव में मैंने पहली बार देखा है कि कोई पार्टी जनता को महंगाई से राहत मिलने पर कर रही है विरोध, भाजपा के एक विधायक ने तो महंगाई राहत कैंप में जा कर कैंप को बंद कराने का किया प्रयास, भाजपा क्यों चाहती है कि जनता महंगाई से रहे त्रस्त?, दरअसल भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कैंप स्टोर में पहुंच कर लैपटॉप को बंद कर उठा लिया था, कैंप को लेकर कैंप के बाहर विधायक सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी दिया था धरना