सियासत की सुखद तस्वीर- नामांकन रैली में भाग लेने एक साथ रवाना हुए सीएम गहलोत और सचिन पायलट: वल्लभनगर-धरियावद उपचुनाव में नामांकन भरने का आखिरी दिन आज, उपचुनाव की जंग जीतने के लिए एक बार फिर एकजुट हुई कांग्रेस, हेलिकॉप्टर के सफर के जरिए दिग्गजों ने दिया ‘हम साथ-साथ हैं’ का संदेश, सीएम अशोक गहलोत और विधायक सचिन पायलट एक साथ वल्लभनगर के लिए हुए रवाना, प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी हैं साथ में, खुद सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी, लिखा- ‘एआईसीसी महासचिव, राजस्थान प्रभारी श्री अजय माकन, पीसीसी प्रेसिडेंट श्री गोविन्द सिंह डोटासरा एवं श्री सचिन पायलट के साथ जयपुर से वल्लभनगर (उदयपुर) के लिए हुए रवाना, वल्लभनगर एवं धरियावद (प्रतापगढ़) उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को करेंगे सम्बोधित,’ इससे पहले सहाड़ा-राजसमंद उपचुनाव के समय भी यही सुखद तस्वीर आई थी सामने
RELATED ARTICLES