सीएम सलाहकार शर्मा का राठौड़ पर निशाना- वो जिस पाठशाला से पढ़कर निकले, मैं भी वहीं से हूं निकला: मुख्यमंत्री के नए सलाहकार और नवलगढ़ से विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर बोला जोरदार हमला- ‘राठौड़ साहब जिस पाठशाला से निकले हैं पढ़कर, उसी पाठशाला से मैं भी हूं निकला, फर्क यह है कि उन्होंने मेरे से 25 साल पहले जन्म ले लिया और मैं 25 साल बाद आया राजनीति में, जिस तरह से भाजपा अपने झगड़ों में है उलझी, यही कारण है कि भाजपा में राठौड़ की ये है हालत, खुद को कहां हैं पा रहे, इसी बात का गुस्सा वो हम पर हैं निकाल रहे, लेकिन वो ये नहीं जानते है कि सीएम गहलोत को भी सारे नियम, कानून, कायदे हैं पता और हर विधायक को भी, किसी भी सलाहकार ने ना तो मंत्री का मांगा दर्जा और ना ही सीएम ने कहा है ऐसा कुछ, फिर भी समर्थक यदि इस बात की करते हैं चर्चा तो वो है उनकी भावुकता, इन चर्चाओं को केवल मीडिया में बने रहने और खुद की स्थिति को छुपाने के लिए राजेंद्र राठौड़ बेवजह दे रहे है हवा, खुद सीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि सलाहकारों से फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति में ली जाएगी मदद और भी जो भी काम सीएम देंगे, वो करेंगे हम’, भाजपाई दिग्गज राजेन्द्र राठौड़ ने सीएम सलाहकार के पदों की संवैधानिकता पर सवाल उठाते हुए राज्यपाल को लिखा था पत्र, इसके बाद भी राठौड़ लगातार दे रहे हैं इस मुद्दे पर बयान