बिहार विस चुनाव: लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने लिखा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र, पिछले 5 साल के कार्यकाल की जानकारी जनता को देने का अनुरोध, बोले चिराग— पिछले 5 साल में जो विकास की गंगा आपने बहाई, उसे जनता उत्सुकता से चाहती है सुनना, लेकिन आप प्रधानमंत्री की कृपा पाने के लिए तरस रहे हैं, अपनी कुर्सी बचाने के लिए व्याकुल होकर प्रधानमंत्री के पीछे पीछे घूमना दिखाता है आपका कुर्सी के लिए लगाव, आपके राज में बिहारी बेबसी की जिंदगी जीने को मजबूर, दूसरे प्रांत में बिहारी बताने में भी आती है शर्म

Chirag
Chirag
Google search engine