विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर मुख्य सचेतक महेश जोशी का बड़ा बयान: ‘मेरे पास बयान देने के लिए एसओजी का आया है फोन, आज कल में दूंगा मैं बयान’, भाजपा के कॉल रिकॉर्डिंग के आरोपों पर बोले महेश जोशी- ‘फोन टैपिंग का इतिहास तो बीजेपी का रहा है, कांग्रेस कभी दबाव की राजनीति नहीं करती, भाजपा ने हॉर्स ट्रेडिंग के लिए ही दूसरा उम्मीदवार खड़ा किया, उनके पास वोट कम है फिर भी दूसरा उम्मीदवार खड़ा कर दिया, हमारे पास तो ज्यादा वोट थे फिर भी तीसरा उम्मीदवार खड़ा नहीं किया, मैंने बीजेपी के किसी नेता का नाम नहीं लिया,फिर भी वे टीका टिप्पणी कर रहे, इसका मतलब दाल में कुछ काला है’

Mahesh Joshi Congress Final
Mahesh Joshi Congress Final
Google search engine