जींस विवाद में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मांगी माफी, कहा- भावनाएं आहत हुई हैं तो क्षमा करें: रिप्ड जींस को लेकर दिए बयान के बाद उपजे विवाद का पटाक्षेप करने का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया प्रयास, सीएम रावत ने कहा- ‘परिधानों को लेकर उनकी टिप्पणी भारतीय मूल्य और संस्कृति को केंद्रित करते हुए थीं, उनका उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था, मातृशक्ति का सम्मान मेरे लिए सदैव सर्वोपरि रहा है,’ मीडिया से बातचीत में सीएम रावत ने कहा- यदि उनके बयान से किसी की भावनाएं हुई हैं आहत, तो वह उसके लिए मांगते हैं क्षमा, हर व्यक्ति अपनी इच्छा-पसंद के परिधान पहनने के लिए है स्वतंत्र,’ हालांकि इसी से सम्बंधित सीएम तीरथ सिंह का एक दूसरा वीडियो और हुआ गुरुवार को वायरल, वीडियो में वह श्रीनगर के कालेज का किस्सा सुनाते हुए लड़कियों के शॉर्टस पर टिप्पणी करते दे रहे हैं सुनाई, तीन दिन पहले सीएम रावत ने महिलाओं के ‘फटी जींस’ पहनने को लेकर की थी टिप्पणी, इसी टिपणी पर उठे विवाद के बाद रावत ने आज मांगी है माफी

Tirath Singh Rawat 1616000599
Tirath Singh Rawat 1616000599

Leave a Reply