राज्यसभा चुनाव में मिली जीत से मुख्यमंत्री गहलोत गदगद, सीएम ने अपने विधायकों का जताया आभार: राजस्थान में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों के जीतने के बाद राजनीति के जादूगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्दलीय, BTP, CPI, RLD सहित कांग्रेस के सभी विधायकों का जताया आभार, CM गहलोत ने ट्वीट कर कहा- ‘राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की शानदार विजय के लिए सभी माननीय विधायकगणों का हृदय से आभारी हूं, यह राजस्थान की खुशकिस्मती है कि राज्यसभा चुनाव हो या पॉलिटिकल क्राइसिस का समय हो राजस्थान में BSP से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों, 13 निर्दलीय, 2 CPI(M), 2 BTP, 1 RLD विधायकों ने हमारी सरकार का साथ दिया है, इन सबने BJP द्वारा की गईं खरीद-फरोख्त की कोशिशों को करारा जवाब दिया है’, मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा- ‘इन विधायकों ने प्रदेश को स्थिर सरकार देने के लिए ही 2018 से सरकार को समर्थन दिया हुआ है क्योंकि स्थायी सरकार से विकास तेज गति से संभव होता है, इन विधायकों ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए बिना किसी प्रलोभन के सरकार का समर्थन किया है, मुझे खुशी है कि राजस्थान में इन विधायकों ने एक नई परंपरा कायम की है जिसमें भाजपा के धनबल और बाहुबल को हराया है एवं प्रदेश की जनता के विश्वास को और मजबूत किया है, CM ने अंत में कहा की इस विजय से हमारे प्रदेश का मान-सम्मान पूरे देश में हुआ है ऊंचा’

सीएम ने अपने विधायकों का जताया आभार
सीएम ने अपने विधायकों का जताया आभार
Google search engine