इंद्राज गुर्जर के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिंतित, डॉ. भंडारी को फोन कर जाना हाल: विराटनगर से कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर की बिगड़ी तबीयत, जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में करवाया गया भर्ती, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंद्राज गुर्जर के स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता, मुख्यंमत्री गहलोत ने डॉ. सुधीर भंडारी से की फोन पर बात, इंद्राज के स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी, कहा- ‘SMS अस्पताल में भर्ती कांग्रेस विधायक इंद्रराज गुर्जर जी के स्वास्थ्य को लेकर हूं चिंतित, मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द स्वस्थ होने की करता हूं कामना’, तेज बुखार और गले में संक्रमण से पीड़ित हैं इंद्राज, ज्यादा हालत बिगड़ने पर लाया गया SMS अस्पताल, इंद्राज गुर्जर की करवाई गई मेडिकल जांचें, गुर्जर के भर्ती होने की सूचना मिलते ही मुख्य सचेतक महेश जोशी, आदर्शनगर विधायक रफीक खान, किशनपोल विधायक अमीन खान पहुंचे एसएमएस अस्पताल, डॉ. सुधीर भंडारी से ली इंद्राज गुर्जर के स्वास्थ्य की जानकारी, पायलट कैंप के खास सिपहसालार हैं इंद्राजगुर्जर

मुख्यंमत्री गहलोत MLA इंद्राज गुर्जर के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित
मुख्यंमत्री गहलोत MLA इंद्राज गुर्जर के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित

Leave a Reply