चौथे दिन की बजट पर बहस के बाद 4 मार्च को शाम 5 बजे जवाब देंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत: विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कार्य सलाहकार समिति का रखा प्रतिवेदन, कल हुई बीएसी की बैठक में 4 मार्च तक का तय हुआ सदन का कामकाज, जिसके तहत 26 से 28 और फिर 2 मार्च को नहीं चलेगी विधानसभा की कार्यवाही, ऐसे में 25 फरवरी, 1 और 3 मार्च के बाद 4 मार्च को शाम 5 बजे तक सदन में चलेगी बजट पर बहस, इसके बाद 4 मार्च को ही शाम 5 बजे बजट बहस पर जवाब देंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, इससे पहले आज सदन में शेष बची हुईं बजट घोषणाएं की सीएम गहलोत ने, कल भूलवश बजट भाषण का पेज न.10 पढ़ नहीं पाए थे सीएम गहलोत, आज प्रश्नकाल के बाद सीएम गहलोत ने की स्वास्थ्य से सम्बंधित पेज 10 की घोषणाएं

Img 20210225 Wa0171
Img 20210225 Wa0171
Google search engine

Leave a Reply