Politalks.News/Bihar: बिहार की 17वीं विधानसभा के द्वितीय सत्र के दौरान बिहार विधान सभा में जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा में बजट भाषण पर बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार के थ्री सी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘उनकी पार्टी थ्री-सी से सी ग्रेड पार्टी में परिवर्तित हो गई है. तेजस्वी यादव ने वीआईपी चीफ मुकेश सहनी और बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी नितीश सरकार पर बड़ा हमला किया. अपराध के आकंड़ों का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद के शासन काल की तुलना में एनडीए के शासन काल में अपराध दुगना हुआ है, जबकि लालूराज को जंगलराज बताकर किया जाता रहा दुष्प्रचार.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश की एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश सरकार के पास युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का ना कोई रोडमैप है, ना ही विज़न. बजट में आईट, फूड प्रोसेसिंग का उल्लेख तक नहीं किया गया. तेजस्वी ने कहा कि हवा हवाई पेपरबाजी और जुमलेबाजी पर चल रही बिहार सरकार बस सब्ज़बाग दिखाना जानती है, उसे अमलीजामा पहनाने की ना उनके पास योग्यता है और ना ही इच्छाशक्ति.
बिहार विधानसभा में बजट 2021-22 पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी बार-बार एक ही बात कहते हैं कि हम थ्री-सी से समझौता नहीं करते. लेकिन असलियत ये है कि थ्री-सी से ही समझौता कर वो सी ग्रेड की पार्टी बन गए हैं. उसी सी से साजिश करके हार गए और सी से सिटीजन ने उनको ये बता दिया कि उन्हें सरकार पर विश्वास नहीं है. यादव ने कहा कि कम्परमाइज, कॉन्सपिरेसी, सिटीजन इसी थ्री सी ने आज उनको इस स्थिति में पहुंचा दिया है.
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि वो अपने समय की बात करते हैं कि उनके साथ काम करके कैसा लगा? मैं पूछना चाहता हूँ कि उन्हें मेरे साथ काम करके कैसा लगा वो ये बताएं. तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर प्रहार करते हुए दावा किया कि लालू प्रसाद के 15 साल के शासन की तुलना में राजग के कार्यकाल में अपराध दोगुना हो गया है. लालू प्रसाद ने जब सत्ता छोड़ी उस समय प्रदेश में संज्ञेय अपराधों की संख्या 97,850 थी जो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के शासनकाल के दौरान (वर्ष 2018 में) बढ़कर 1,96,911 हो गए, इस प्रकार संज्ञेय अपराधों की संख्या में 101.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद के शासन को ‘जंगल राज’ के रूप में प्रचारित किया गया पर आंकडे स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि किसका शासन ‘जंगल राज’ रहा.
तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि इससे पता चलता है कि लालू प्रसाद के खिलाफ जंगल राज का झूठा प्रचार शुरू किया गया जबकि आंकड़ें कुछ और ही दर्शातें हैं. ऐसे में किसके शासन को ‘जंगल राज’ कहा जा सकता है? तेजस्वी ने कहा कि अविभाजित बिहार (2000 में झारखंड राज्य के गठन के पूर्व) जिसमें 54 जिले थे, अपराध के मामले कम थे और बंटे हुए बिहार जिसमें केवल अब 38 जिले हैं, नीतीश कुमार सरकार के आंकडों को दर्शाते हैं.
यह भी पढ़ें: विधानसभा में CM योगी का विपक्ष पर जबरदस्त प्रहार, कहा- स्वाभिमानी व्यक्ति होगा तो पटककर मारेगा
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार में 40,000 करोड़ के 65 घोटाले हुए. ये राशि कैसे वापस आएगी बजट में इसकी चर्चा नहीं की गई. क्यों नहीं की गई इस बात का सरकार को जवाब देना चाहिए. घोटाले में जो पैसे गए हैं वो बिहार की जनता के हैं, ऐसे में जवाब देना पड़ेगा क्योंकि जनता देख रही है. वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार द्वारा भाजपा का नामांकरण ‘बड़का झुठ्ठा पार्टी’ किए जाने को याद करते हुए तेजस्वी ने कटाक्ष किया कि वे अब भाजपा की ‘स्टेपनी, कठपुतली’ बन गए हैं और उस दल की ‘अनुकम्पा’ पर मुख्यमंत्री बने हैं.
वहीं कभी राजद की सहयोगी रहे वीआईपी पार्टी और नीतीश कैबिनेट में मंत्री मुकेश सहनी पर तेजस्वी ने कटाक्ष किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘आप रिचार्ज कूपन हैं, अगली बार रिचार्ज होइएगा कि नहीं पता भी है?’ दरअसल बीजेपी ने मुकेश सहनी को अल्पकाल वाली सीट से विधान पार्षद बनवाया है. इसी पर तेजस्वी ने मुकेश सहनी पर निशाना साधा और कहा कि ‘अगली बार एमएलसी बनिएगा कि नहीं यह आपको खुद पता नहीं.’