RTH को लेकर डॉक्टरों की हड़ताल पर सीएम अशोक गहलोत हुए गंभीर, RTH पर उच्च स्तरीय बैठक के लिए दिल्ली से जयपुर लौटे सीएम गहलोत, जयपुर लौटते ही शुरू की चिकित्सा मंत्री व उच्च अधिकारियों के साथ बैठक, मुख्य सचिव को दिए डॉक्टरों के साथ बैठक करने के निर्देश, आज रात 10 बजे मुख्य सचिव एवं अन्य उच्च अधिकारी करेंगे डॉक्टरों के साथ बैठक, जल्द इस मामले ले आ सकता है कोई बड़ा फैसला, सीएम गहलोत ने की डॉक्टरों से अपील कहा- “हड़ताल खत्म कर लौटें काम पर”, राइट टू हेल्थ बिल में डॉक्टरों के हितों का रखा गया है पूरा ख्याल, डॉक्टरों की मांगों को मानकर ही लाया गया है RTH बिल, डॉक्टरों का हड़ताल पर जाना नहीं है, पक्ष-विपक्ष ने सर्वसम्मति से पास किया है RTH बिल