कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने किया पलटवार, संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद आज राहुल गांधी ने दिल्ली की प्रेस वार्ता, इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार और PM मोदी पर किया हमला, प्रेस वार्ता में सावरकर का नाम लेते हुए राहुल गांधी ने कहा- वह सावरकर नहीं गांधी है इसलिए माफी मांगने का नहीं उठता सवाल, राहुल के इस बयान पर अब माहाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने किया उनपर पलटवार, शिंदे ने कहा- राहुल गांधी बार- बार सावरकर का करते हैं अपमान, एक दिन उन्हें बिताना चाहिए जेल में, तब वह समझेंगे सावरकर के बलिदान को, महाराष्ट्र के लोग उनकी टिप्पणियों को नहीं करेंगे बर्दाश्त और उन्हें महाराष्ट्र में घूमने नहीं देंगे, आगे CM एकनाथ शिंदे ने कहा- सावरकर केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए हैं एक आदर्श और राहुल गांधी ने उन्हें किया है बदनाम, राहुल गांधी की इस हरकत के लिए जितनी भी आलोचना की जाए कम होगी, आज भी उन्होंने कहा कि मैं माफी मांगने वाला सावरकर नहीं हूं, वह सावरकर के बारे में क्या सोचते हैं?, इससे पहले भी कई प्रतिनिधि अयोग्य हो चुके हैं घोषित, उस समय लोकतंत्र खतरे में नहीं था, राहुल गांधी को उस कानून ने कर दिया खत्म, जो कांग्रेस ने ही बनाया था, लालू यादव और कई अन्य को अयोग्य घोषित किया गया था लेकिन तब ऐसा कुछ नहीं हुआ था, क्या तब लोकतंत्र नहीं था खतरे में