केंद्रीय मंत्री के खाते में ट्रांसफर हुए ठगी के रुपए – इंदौर के समाचार पत्र खुलासा फर्स्ट का बड़ा खुलासा: संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के निवेशकों से धोखाधड़ी मामला, धोखाधड़ी के मामले में केंद्रीय जन संसाधन मंत्री एवं जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत का कनेक्शन आया सामने, संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी के रुपये गजेंद सिंह शेखावत और उनके सहयोगी के खातें में करवाए गए जमा, इन रुपयों से देश और विदेशों में कई जगह खरीदी गई कई प्रोपर्टी, सोसायटी के सीएमडी विक्रम सिंह राठौड़ द्वारा इथोपिया में खरीदी गई 2500 हेक्टेयर जमीन, जिसमें 500 हेक्टेयर में है केले का बगीचा, विक्रमसिंह राठौड़ के बैंक अकांउट 51541131002555 से 18 फरवरी को 26 लाख, 1 मार्च को 16.90 लाख, 9 मार्च को 13 लाख और 19 मार्च को 5.20 लाख रुपये गजेंद्र सिंह शेखावत को किए गए ट्रांसफर, विक्रमसिंह राठौड़ के दूसरे एचडीएफसी बैंक अकाउंट खाता न. 18401000003989 से 18 मार्च को 25 लाख और 19 मार्च को 10 लाख व 26 लाख रुपये गजेंद्र सिंह के अकाउंट में किए गए ट्रांसफर, ये है वो रुपया जो संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के निवेशकों से ठगा गया है