चन्नी बोले- पार्टी का अध्यक्ष होता है हैड, सिद्धू आप आइए बात कीजिए, बिजली को लेकर किया बड़ा ऐलान: पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद आज हुई कैबिनेट की बैठक, इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की प्रेस कॉन्फ्रेंस- ‘अध्यक्ष पार्टी का होता है हैड, उसे मज़बूती से बात रखकर अपनी बात लेकर आना होता है आगे, मैंने आज भी नवजोत सिंह सिद्धू से फोन पर की बात, पार्टी होती है सुप्रीम, सरकार पार्टी की विचारधारा को है मानती और उस पर है चलती, आप आईये बैठकर बात कीजिए, साथ ही कैबिनेट के फैसलों पर जानकारी देते हुए चन्नी ने कहा- दो किलोवॉट क्षमता वाले बिजली के बिलों को किया माफ, एक लाख कटे हुए कनेक्शन जोड़े जाएंगे फिर से, सरकार के फैसले से 53 लाख लोगों को होगा फायदा’, अपने काम करने में व्यस्त हैं सीएम चन्नी, सिद्धू और आलाकमान के झगड़े में पड़ने की बजाय लोगों को राहत देने में जुटी चन्नी
RELATED ARTICLES