चांदना ने फिर जताई सरकार के फैसले पर नाराजगी, सीएम गहलोत को पत्र लिखकर दर्ज कराई आपत्ति: पिछले कई मौकों पर खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक के सामने बड़ी बेबाकी के साथ अपनी नाराजगी दिखा चुके खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अशोक चांदना की नाराजगी आई सामने, इस बार कांग्रेस के अग्रिम संगठनों एनएसयूआई, युवा कांग्रेस और सेवादल के बनीपार्क स्थित कार्यालय को खाली करवाने को लेकर चांदना ने जताई आपत्ति, इस मामले में ट्वीट के जरिए और सीएम गहलोत को पत्र लिखकर चांदना ने दर्ज कराई आपत्ति, सीएम गहलोत को लिखे पत्र में चांदना ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि- ‘बनीपार्क स्थित युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवा दल के कार्यालय को खाली करवाने की सूचना से है मन पीड़ित, मेरा मानना है कि ऐसा करना तीनों ही संगठनों और उनके कार्यकर्ताओं के साथ नहीं है न्याय, ऐसे में मेरी आपसे मांग है कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं और मामले की गंभीरता को समझते हुए इस पर लें संज्ञान’ चांदना की यह बेबाकी प्रदेश के युवाओं में बढ़ा रही युवा मंत्री की लोकप्रियता
RELATED ARTICLES