ममता को केंद्र सरकार ने रोम जाने की नहीं दी इजाजत, दीदी बोलीं- मुझसे जलते हैं मोदी, नहीं रोक पाओगे: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को केंद्र सरकार ने अगले महीने रोम जाने के लिए अनुमति देने से किया इनकार, ममता बनर्जी को ‘विश्व शांति सम्मेलन’ में हिस्सा लेने के लिए किया गया था आमंत्रित, केंद्र सरकार के फैसले पर आपत्ति जताते हुए ममता ने कहा- ‘आप मुझे नहीं रोक पाओगे, मैं विदेशों में जाने के लिए लिए नहीं हूं उत्सुक, लेकिन यह देश के सम्मान से है जुड़ा, आप पीएम मोदी हिंदू के बारे में करते हो बात, मैं भी हूं एक हिंदू महिला, आप क्यों नहीं देते मुझे इजाजत? आप पूरी तरह से हैं ईर्ष्यालु’, बनर्जी को अगस्त में रोम में स्थित कैथोलिक एसोसिएशन, सेंट एगिडियो के समुदाय के अध्यक्ष मैक्रो इम्पाग्लियाजो ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किया गया था आमंत्रित, वह एकमात्र भारतीय हैं जिन्हें बुलाया गया
RELATED ARTICLES