Politalks.News/Punjab. पंजाब में एक दलित को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस आलाकामन ने सभी को चौंका दिया है. चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान मिलने के बाद अब सभी की नजरें चन्नी के मंत्रिमंडल पर है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हाल ही में चरणजीत सिंह चन्नी दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात के बाद शनिवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिले. मुलाकातों के दौर के बाद आखिरकार पंजाब कैबिनेट के नए मंत्रियों की लिस्ट फाइनल हो चुकी है. बताया जा रहा है की कल यानि रविवार शाम 4.30 बजे चंडीगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार होगा. बताया जा रहा है कि 7 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है और साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी 5 मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है.
पंजाब में अब सभी की नजरें चन्नी के मंत्रिमंडल विस्तार पर आकर टिकी है. मुख्मयंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार दोपहर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और उसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि कल शाम 4.30 बजे राजभवन में मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. नए मंत्रिमंडल में जिन नामों पर मुहर लगी है उन नामों के संबंध में हुई चर्चाओं में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे थे.
यह भी पढ़े: बुजुर्ग गहलोत अब निभाएं मार्गदर्शक की भूमिका, जनमानस चाहता है पायलट को सौंपा जाए नेतृत्व- चौधरी
सूत्रों के अनुसार जिन नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है उनमें राजकुमार वेरका, संगत सिंह गिलजिया, अमरिंदर सिंह राजा और कुलजीत नागरा के साथ परगट सिंह, गुरकीरत कोटली, राणा गुरजीत चन्नी कैबिनेट के नए चेहरे हो सकते हैं. वहीं कुछ पुराने मंत्रियों में ब्रह्म महिंद्रा, मनप्रीत बादल, त्रिपत रजिंदर बाजवा, सुखविंदर सिंह सरकारिया, अरुणा चौधरी, रजिया सुल्तान, विजेंद्र सिंगला और भारत भूषण आशु का नाम शामिल है, जिन्हें मंत्रिमंडल में बनाए रखा जा सकता है.
वहीं कयास ये भी लगाए जा रही हैं कि पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की टीम में रहे मंत्रियों को हटा सकती है. कैप्टन कैबिनेट का हिस्सा रहे पांच मंत्रियों को बाहर किए जाने की संभावना है. अब देखना ये होगा की कल होने वाले मंत्रिमंडल का चेहरा क्या होगा. इससे पहले गुरुवार को पंजाब में कैबिनेट को लेकर राहुल गांधी के घर रात 10 बजे से 2 बजे तक मंथन चला था. इस हाईलेवल मीटिंग में राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत, केसी वेणुगोपाल और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मौजूद थे.
यह भी पढ़े: दिल्ली में ‘मुलाकातों’ को गहलोत के सिपहसालार बता रहे अच्छी बात, ‘ऑल इज वैल’ जताने की कोशिश
वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के इत्तर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बगावत का रुख अख्तियार कर रखा है. अमरिंदर लगातार पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं. अमरिंदर सिंह ने हाल ही में दिए अपने बयान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व को अनुभवहीन बताया है. वहीं मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने ताजा बयान में कहा कि अगर कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू चाहे तो उन्हें पार्टी से निकाल सकते हैं.