मॉडल स्कूल के विभिन्न पदों पर हुए इंटरव्यू के परिणामों को जारी नहीं करने का मामला: अखिल राज0 राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत जालोर जिला अध्यक्ष डॉ रनजीत मीणा ने लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र, कहा- इंटरव्यू के तीन महीने बीतने के बाद भी RCSE नहीं कर रही परिणाम जारी, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों के विभिन्न पदों के लिए हुए थे इंटरव्यू, 21 से 27 जून तक 174 मॉडल स्कूलों के 1300 पदों के लिए हुए थे ऑनलाइन इंटरव्यू, अब नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह हुआ सक्रिय, कुछ आवेदकों के पास आए फोन, कुछ ले-देकर पोस्टिंग करवाने का दिया जा रहा लालच, ऐसे में अब RCSE की मंशा पर भी उठ रहे सवाल, मॉडल स्कूल में शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर लगाने के लिए RCSE समय समय पर आयोजित करवाती है इस तरह के इंटरव्यू
RELATED ARTICLES