कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में बीजेपी नेताओं से करेंगे मुलाकात, पंजाब में सीट बंटवारे पर होगी चर्चा: कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली दौरे पर, बीजेपी नेताओं से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे कैप्टन, पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पंजाब लोक कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन का औपचारिक एलान होने की बढ़ी संभावना, कैप्टन और बीजेपी के नेताओं के बीच इस मुलाकात के दौरान सीटों के बंटवारे पर बन सकती है सहमति, अमरिंदर सिंह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य भाजपा नेताओं से करेंगे मुलाकात, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पंजाब प्रभारी गजेंद्र शेखावत ने अमरिंदर सिंह के घर जाकर की थी मुलाकात , भाजपा और कैप्टन अमरिंदर सिंह की कोशिश है कि शिरोमणि अकाली दल के बागी नेता सुखदेव सिंह ढिंढसा की पार्टी को भी गठबंधन का बनाया जाए हिस्सा