अजीब संयोग है चुनाव से पहले ही होते हैं सैनिकों पर हमले- CDS रावत की मौत पर विधायक वीरेंद्र ने उठाए सवाल: हाल ही में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत के निधन पर सीकर के दांतारामगढ़ से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह ने उठाए सवाल, वीरेंद्र ने कहा- ‘फौजी अगर राजनीतिक षड्यंत्र के फायदे के लिए होता है शहीद तो मन में होती है एक टीस, अजीब संयोग है कि यूपी चुनाव के पहले ही हुआ CDS बिपिन रावत का दुर्घटना में निधन, चुनाव के पहले ही होते आए हैं सैनिकों पर हमले,’ मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए वीरेन्द्र सिंह में कहा- मोदी सरकार ने नोटबंदी की, मोदी ने कहा कि 100 दिन का समय दो, काला धन वापस लाएंगे, ये मामला भी जब रहा फ्लॉप, तो उसके बाद हुआ एक अजीब संयोग और पुलवामा हमले में 44 जवान हो गए शहीद, चिताएं हिंदुस्तान के हर कोने में जलीं उसके बाद राष्ट्र भक्ति की भावना लोगों में जगी, और जिसके बाद मोदी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई,’ वीरेन्द्र सिंह ने सवाल उठाए- बिहार चुनाव से पहले बिहार रेजीमेंट के जवान हुए शहीद, चाइना के जवान का कद छोटा होता है हमारे जवान से फिर भी उन्होंने हमारे जवानों को गिरा दिया धक्का देकर ?’

virendra singh 1
virendra singh 1
Google search engine