INDIA गठबंधन की रैली पर कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने साधा निशाना

kirodi meena
kirodi meena

लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच तेज होता रैलियों और बयानबाजी का दौर, बीते दिन आयोजित हुई इंडिया गठबंधन की रैली पर भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने साधा निशाना, पत्रकारों से बातचीत में कहा- विपक्ष का घमंडिया गठबंधन जो कल हुआ इकट्ठा, इस रैली में इकट्ठे हुए विभिन्न भ्रस्टाचारी लोग, वो लोग इसलिए इकट्ठा हुए की हम ईडी से कैसे बचे, जो लोग इकट्ठा हुए थे उनकी बात नहीं थी न्यायोचित, वो देश को गुमराह करके चाहते हैं बचना, वहीं केंद्रीय एजेंसियों के दबाव में लोगों के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा- हालही में राजस्थान में भाजपा में शामिल हुए नेता किसी केंद्रीय एजेंसी के दबाव में नहीं आए, वो लोग आए है भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी की नीति से प्रभावित होकर, उन पर नहीं था किसी भी प्रकार का कोई दबाव

Google search engine