गहलोत सरकार में मंत्री रामलाल जाट ने एक बार फिर साधा सचिन पायलट पर निशाना, रामलाल जाट ने बिना पायलट का नाम लिए कहा- यहां गहलोत सरकार के खिलाफ बोल कर राहुल गांधी के पक्ष में बोल देते हैं दो लाइन, यहां गहलोत सरकार की खिलाफत करके बोल देते है आलाकमान के पक्ष में, इससे उनका भी हो जाता है काम, इस तरह से दोगलापन करने का तरीका है गलत, रहना है तो रहो कांग्रेस में, कांग्रेस के लिए करो काम, कांग्रेस को साथ लेकर चलेंगे तो सबको मिलेगा पद, हमेशा कोई नहीं रहता राजनीति में, मुख्यमंत्री भी कोई हमेशा थोड़ी रहेंगे मुख्यमंत्री, जनता चाहेगी तब तक रहेंगे, उनकी भी उम्र हुई तो नए लोगों को मिलेगा मौका, समय के अनुसार सभी को मिलता आया है मौका, आलाकमान के फैसले को चाहिए मानना, जिन लोगों को राजस्थान की भौगोलिक स्थिति का ही पता नहीं है वह भी कर रहा है बयानबाजी, अनुशासन में रहने वालों की होती है जीत, एक जमाने में कांग्रेस थी अनुशासन में, हम चाहे जिसके टिकट काट रहे थे, जीत रहे थे, आज बिगड़ा है अनुशासन क्योंकि पार्टी के खिलाफ बोलने वाले पर नहीं हो पा रही है कार्रवाई, मैं भी अगर खिलाफ बोलूं तो मुझ पर भी होनी चाहिए कार्रवाई, हम अनुशासन में रहेंगे तो जीत पाएंगे, सत्ता आएगी तब जो फैसला करेगा आलाकमान वह होगा सबको मान्य, दिल्ली से लाके किसी को बैठा दिया जाएगा तो वह भी होगा मान्य