10 फरवरी से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र!, राज्यपाल को भेजा गया प्रस्ताव: राजस्थान विधानसभा में 10 फरवरी से हो सकता है बजट सत्र, राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में राजभवन भेज दिया गया है प्रस्ताव, बजट सत्र की शुरुआत होगी राज्यपाल अभिभाषण से, इसमें राज्य को वित्तीय संकट से उबारने और लोगों का जीवन पटरी पर लाने के उपायों का होगा जिक्र, बजट सत्र में आने वाले विधेयकों और राज्य की चुनौतियों का जिक्र भी होगा, सत्र के दौरान सदस्यों के बीच की सीट खाली रखने सहित सभी कोविड संबंधी मेडिकल प्रोटोकॉल का किया जाएगा पालन, वहीं विपक्ष जुटा सरकार को घेरने की तैयारी में

Img 20210120 Wa0102
Img 20210120 Wa0102
Google search engine

Leave a Reply