MP से राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की जीत तय, उमा भारती या कैलाश विजयवर्गीय में से भेजा जाएगा एक को: थावरचंद गहलोत को राज्यपाल बनाए जाने से खाली हुई राज्यसभा की एक सीट पर होना है चुनाव, विधानसभा सचिवालय ने चुनाव के लिए जारी की अधिसूचना, वहीं संख्याबल में कम होने से कांग्रेस ने पहले ही कर दिया उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान, विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या है सिर्फ 95, जबकि बीजेपी के हैं 125 विधायक, इसके अलावा चार निर्दलीय, बसपा के दो और सपा का है एक विधायक, वहीं विधानसभा की कुल 230 में से 3 सीटें हैं खाली जहां पर होना है उपचुनाव, ऐसे में संख्याबल के हिसाब से इस सीट पर बीजेपी का सांसद चुना जाना है तय, अब बीजेपी इस सीट पर किसे उतारेगी, इस पर बीजेपी में शुरू हुआ महामंथन, एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम है सबसे ऊपर, पार्टी सूत्रों का कहना है कि मोदी कैबिनेट में कई नए मंत्री हैं जो लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के नहीं हैं सदस्य, ऐसे में इनमें से किसी एक को एमपी कोटे से राज्यसभा सांसद बनाने की है प्रबल संभावना

img 20210915 wa0257
img 20210915 wa0257

Leave a Reply