BJP के मंसूबे रह जायेंगे धरे के धरे, कांग्रेस जीतेगी तीनों सीट- विक्ट्री साइन दिखाकर बोले CM गहलोत: राजस्थान राज्यसभा चुनाव का रोचक हुआ मुकाबला, कांग्रेस की तरफ से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवाड़ी ने भरा नामांकन, कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिखाया विक्ट्री साइन, पत्रकारों से बात करते हुए बोले सीएम गहलोत- ‘बीजेपी के मंसूबे रह जाएंगे धरे, हम जीतेंगे राज्यसभा की तीनों सीटें, डॉ. सुभाष चंद्रा को क्या सोचकर मैदान में उतारा है बीजेपी ने?, सुबह कह दिया कि यह बीजेपी के उम्मीदवार हैं, बाद में कह दिया कि यह निर्दलीय उम्मीदवार है हमारा समर्थन रहेगा,15 साल पहले भी भाजपा कर चुकी है ऐसा, भाजपा करना चाहती है हॉर्स ट्रेडिंग, पहले भी हमारी सरकार को गिराने की कर चुकी है असफल कोशिश, अब चुनाव में भी भाजपा होगी नाकाम,’ वहीं विधायकों की बाड़ेबंदी का भी सीएम गहलोत ने दिया इशारा, कहा- ‘हमारे विधायकों को फोन करके बार-बार किया जाता है परेशान, ऐसे में विधायकों की मर्जी से ही उन्हें रखा जाता है एक जगह ताकि कोई परेशान ना करें’

तीनों प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के बाद बोले सीएम गहलोत
तीनों प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के बाद बोले सीएम गहलोत
Google search engine