बंगाल में चुनावी रैलियां बनी बीजेपी की जिद, अब 500 लोगों की छोटी सभाएं करने का बेतुका फैसला: राहुल गांधी और ममता बनर्जी के बाद बीजेपी ने भी लिया दिखावी फैसला, बंगाल में होने वाली चुनावी रैलियां अब होंगी छोटी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कहा- ‘बंगाल में अब पार्टी की होंगी छोटी सभाएं, 500 से ज्यादा लोग नहीं होंगे सभाओं में शामिल,’ पूरे देश में कोरोना बरपा रहा महाकहर, चारों ओर मच रही है त्राहि त्राहि, लेकिन बीजेपी के लिए बंगाल की सत्ता है सबसे जरूरी, क्या बीजेपी यह कहना चाहती है कि 500 लोगों की छोटी भीड़ कोरोना को नहीं है पसंद, 500 से ज्यादा लोग होने पर ही कोरोना करता है अटैक, वहीं ऐसा कभी हो सकता है कि 500 लोगों को ही आने दिया जाएगा सभाओं में, और अगर 500 से ज्यादा आए तो क्या भगा देंगे बीजेपी के कार्यकर्त्ता उन लोगों को, इसके भी ऊपर 500 लोगों को गिनने का क्या रहेगा आधार? यह सवाल ही अपने आप में एक पहेली, तो क्या दिखावे के लिए बीजेपी ने लिया फैसला, क्या राहुल गांधी के चुनावी सभाओं को रद्द करने के फैसले ने बीजेपी को किया मजबूर?

img 20210419 wa0242
img 20210419 wa0242

Leave a Reply