भाजपा के ‘सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ अभियान की आज जयपुर में नड्डा करेंगे शुरुआत

jp nadda
jp nadda

राजस्थान में भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र को लेकर जन जन से मांगेगी सुझाव, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे अभियान की शुरुआत, राजधानी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में दोपहर आज 3 बजे करेंगे अभियान की शुरुआत, जेपी नड्डा करीब एक बजे पहुचेंगे जयपुर एयरपोर्ट, इसके बाद करीब 1:30 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना, इसके बाद जेपी नड्डा बिड़ला ऑडिटोरियम से जन आकांक्षा रथों को करेंगे रवाना, प्रदेशभर में जाएंगे 51 जन आकांक्षा रथ, इस दौरान नड्डा टोल फ्री नंबर और वेबसाईट भी करेंगे जारी, आकांक्षा पेटी के साथ ई-मेल, वाटसएप्प, मैसेज के जरिये भी भाजपा जनता से मांगेगी सुझाव, जनता से मिले सुझावों को भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र में करेगी शामिल, प्रदेशभर में यह कार्यक्रम चलेगा करीब 20 दिन, जिसमें समाज के सभी वर्गों से लिए जाएंगे सुझाव

Google search engine