राजस्थान में भाजपा का मिशन 25, प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों को तीसरी बार भी जीतने को लेकर है भाजपा का पूरा फोकस, प्रदेश की 12 सीटों पर पहले चरण के मतदान में अब है महज 11 दिन शेष, अब बीजेपी चलाएगी “परिवार पर्ची” महाभियान, पहले चरण की 12 सीटों पर चलाया जाएगा यह अभियान, 10 अप्रैल से परिवार पर्ची वितरण का होगा कार्य, “परिवार पर्ची” के साथ हर घर पहुंचेंगी पर्ची, ‘परिवार पर्ची’ के साथ दो हैंडबिल भी होंगे वितरित, इसमें शामिल होगी पार्टी की चुनावी घोषणाएं और सरकार की उपलब्धियां, 14 से 16 अप्रैल तक ‘परिवार पर्ची’ पहुंच जाएगी हर घर तक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील भी होगी “परिवार पर्ची” के साथ