लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर को पार्टी ने किया निष्कासित, कांग्रेस ने डामोर को 6 साल के लिए किया निष्कासित, इस लोकसभा सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी से गठबंधन का ऐलान होने के बाद भी डामोर ने नामांकन नहीं लिया था वापस, निष्कासन के बाद भी डामोर ही होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार, क्योंकि डामोर को पार्टी पहले ही दे चुकी है चुनाव चिन्ह, बीती रात कांग्रेस ने इस सीट पर बाप से गठबंधन का कर दिया था ऐलान, बावजूद इसके अरविंद सिंह डामोर ने अपना नामांकन नहीं लिया वापस, कांग्रेस प्रत्याशी डामोर बीती रात से ही हो गए थे गायब, अपना फोन भी कर लिया था स्विच ऑफ, आज दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी के आखिरी समय तक जब डामोर ने नामांकन नहीं लिया नामांकन वापस, तो डामोर को पार्टी ने 6 साल के लिए कर दिया निष्कासित, इस सीट पर कांग्रेस-बाप गठबंधन से बीजेपी को हो सकता है नुकसान